उत्तर प्रदेश
कुंए में गिरने से विवाहिता की मौत

कुंए में गिरने से विवाहिता की मौत
चोपन(अशोक मदेशिया)थाना क्षेत्र के कंछ गांव निवासी 25 वर्षीय विवाहिता रीना की शनिवार को कुंए में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी नवीन तिवारी के मुताबिक रीना पत्नी रविंद्र कुमार शनिवार को दोपहर में कुंए के पास कपड़ा धुल रही थीं। इस बीच अचानक वह कुएं में गिर गईं। शोर सुन पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह से रीना को कुएं से बाहर निकाला गया। परिजन रीना को अस्पताल ले जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में उनकी मौत हो गई।थाना प्रभारी ने बताया कि इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी