उत्तर प्रदेश
अपडेट::बलुई बंधी मे मिला नवजात शिशु का शव

अपडेट::बलुई बंधी मे मिला नवजात शिशु का शव
चोपन थाना क्षेत्र केवटा स्थित बलुई बंधी का मामला,
सलखन(सरफुद्दीन संवाददाता)सोनभद्र। रविवार के दिन चोपन थाना क्षेत्र के बलुई बंधी में राहगीरों द्वारा नवजात शिशु का शव का दिखने से तरह तरह की चर्चा का बिषय बन गया।नवजात शिशु देंखे जाने की सूचना गुरमा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पंचनामा कर अन्त परिक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिये।प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक नवजात शिशु का शव देखने से दो से तीन तक पुराना
प्रतीक हो रहा था।लोग तरह तरह की चर्चाएं भी कर रहें थे।चौकी प्रभारी द्वारा नवजात शिशु के शव के बाबत आस-पास के ग्रामीणों से पूछताछ भी की गई लेकिन कोई ग्रामीणों शव के बाबत कोई जानकारी नहीं दे पाएं।