उत्तर प्रदेशसोनभद्र

एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर पट्टेधारक कर रहे बालू का खनन

देश में मोदी प्रदेश में योगी फिर भी हो रहा है खनिज विभाग चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट।

अशोक मदेशिया
संवाददाता
जुगैल/सोनभद्र। ग्राम खेवना में बालू खनन पट्टेधारकों के हौसले इतने बुलंद है कि वह एनजीटी के नियम कायदों को ताक पर रख अंधाधुंध खनन कर रहे है। आरोप है कि खनिज विभाग व प्रशासन की मिलीभगत से नदी की धारा को बांधकर दिन-रात पोकलैंड व नाव मशीन से बालू निकासी कर मोटी कमाई कर रहे हैं। जहां एक छोटे से पुल के निर्माण को लेकर के लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है वहीं रातों-रात नदी में बड़े-बड़े चट्टान जैसे बोल्डर डालकर नदी की मुख्य धारा को मोड़कर पुल बनाकर के खनन किया जा रहा है,जिससे जलीय-जीव जन्तु के जीवन पर संकट मंडरा रहा हैं।
जबकि पर्यावरण विभाग से नदी जिन घाटों से खनन पट्टा का अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है। उसमें नियमानुसार नदी की धारा से बालू खनन की अनुमति नहीं है उस से बढ़कर खनन कर रहे हैं। पर ओवरलोडिंग से उखड़ने लगी सड़कें, लोक निर्माण विभाग ने करोड़ो रुपये की लागत से लॉक- डाउन के दौरान चोपन बैरियर मोड़ से एम पी बॉर्डर तक सड़क चौड़ीकरण व मरम्मतीकरण कराया था। कुंडवासनी मंदिर से थाना चोपन से हर रोज सैकड़ों ओवरलोड ट्रक-टीपर और डंपर मारकुंडी कोतवाली इलाके के मारकुंडी मोड़ व सोनभद्र मुख्यालय प्रशासन के गेट के बग़ल होकर गुजरते हैं। इससे नवनिर्मित सड़क उखड़ने लगी है। आरोप है कि अधिकारियों की अनदेखी से बालू खनन राजस्व का लाभ तो सोनभद्र जनपद ले रहा है, जबकि चोपन सुंदरिया की करोड़ों की लागत से बनी सड़क खराब हो रही है। ग्रामीणों ने कई बार ओवरलोड की शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से की है, बावजूद इसके प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता। शोर-शराबा होने पर जिले के अधिकारी कुछ वाहनों पर कार्रवाई कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं। लेकिन,सोनभद्र खनिज विभाग व पुलिस इन बालू ठेकेदारों पर कार्रवाई करने से ही परहेज करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button