सेवा कार्य के दूसरे दिन जारी रहा सेवा सत्याग्रह का कार्यक्रम
सेवा कार्य के दूसरे दिन जारी रहा सेवा सत्याग्रह का कार्यक्रम
सोनभद्र जिला कमेटी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सेवा सत्याग्रह रसोई चली जिसमें अजय कुमार लल्लू जी की सेवा को लेकर जरूरतमंदों ,असहायो गरीबों को उनके लिए साधन मुहैया कराने को लेकर सेवा का कार्य किया जा रहा था जिसके लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने उनको गिरफ्तार भी कर लिया और यह सोच कर कि उनको गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस का सेवा कार्य रुक जाएगा कतई उचित नहीं था और उनकी गिरफ्तारी के बाद भी पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर सेवा कार्य चल रहा है सोनभद्र जनपद में भी अजय लल्लू रसोई का कार्य हो रहा है जिसमें प्रतिदिन 5000 लोगों को भोजन व्यवस्थित कराने का कार्य करने के लिए सोनभद्र कांग्रेस कटिबद्ध है आज सेवा कार्य के दूसरे दिन या कार्य संपन्न हो रहा है 6 से 12 जून तक यह कार्य होगा करीब 25 लाख लोगों को भोजन मुहैया कराने का काम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में किया जाएगा । आज सोनभद्र आए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सेवा का का कार्य करने के लिए कांग्रेसी कटिबद्ध है और किसी के दबाव में आकर कार्य बंद नहीं किया जाएगा और पूरी ताकत से पूरे कांग्रेस जन मिलकर इस काम को आगे बढ़ाते रहेंगे । जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गौड़ ने कहा कि जनपद सोनभद्र में समस्त कांग्रेसी मिलकर कार्य कर रहे हैं हम पूरे जनपद में प्रतिदिन कम से कम 5000 लोगों को भोजन कराने के लिए कटिबद्ध है जरूरतमंदों को गरीबों को भोजन कराने का कार्य कांग्रेस पार्टी करेगी । सेवा कार्य में मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष नामवर कुशवाहा, सेवादल के जिला अध्यक्ष कौशलेश पाठक
,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु), महिला अध्यक्ष सोनी गुप्ता, राजू त्रिपाठी ,अरविंद सिंह, सरतुंजय मिश्रा ,श्रीकांत मिश्रा ,रामानंद पांडे ,जितेंद्र पासवान, निगम मिश्रा, फरीद अहमद, शैलेश चतुर्वेदी, प्रदीप चौबे ,रामेश्वर शुक्ला ,मृदुल मिश्रा , विवेक सिंह उपस्थित रहे ।