युवा कांग्रेस की स्थापना दिवस पर नौजवानों ने थामा युवा कांग्रेस का हाथ- आशु
युवा कांग्रेस की स्थापना दिवस पर नौजवानों ने थामा युवा कांग्रेस का हाथ- आशु
1-राबर्ट्सगंज विधानसभा के बहुअरा ग्राम में मंदिर पर नौजवानों ने ली युवा कांग्रेस की सदस्यता
2-युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण कर नौजवानों की हक की लड़ाई लड़ने की बात की
3-युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर “रोजगार दो ” अभियान का शुरुआत करेगा युवा कांग्रेस
सोनभद्र::भारतीय युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस है ,और आज ही ‘भारत छोड़ो आंदोलन के 78 वी वर्षगांठ ‘ भी है ।इस मौके पर विधानसभा राबर्ट्सगंज के बहुअरा में मंदिर पर 20 युवाओं ने भारतीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे(आशु) के नेतृत्व में सदस्यता लिया और युवाओं ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य्क्ष श्रीनिवासन जी, प्रियंका गांधी , राहुल गांधी, सोनिया गांधी जी के हाथों को मजबूत करने की बात भी कही ।संगठन के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे ने कहा कि वर्तमान परिवेश में आज कॅरोना जैसी महामारी जो पूरे देश में अपना पांव पसार चुकी है रोजाना 50000 के ऊपर के मामले आने शुरू हो गए हैं हजारों कंपनियां बंद होने की स्थिति में हैं, करोडो युवा बेरोजगार हो गए,
वर्तमान सरकार 2014 में युवाओं को जो सपना दिखाकर कि हर वर्ष दो करोड़ युवा को रोजगार देंगे यही करके सत्ता में आई 6 साल होने को है 12 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए था लेकिन यह जुमला बनकर रह गया ।आज वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है ,कहीं नौकरी नहीं है ,कोई ऐसी नीति भी नहीं आ रही है कि आगे आने वाले समय में नौकरी दिखे ,इसी को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्रीनिवासन पी0वी0 वेंकेटेशन जी द्वारा व राष्ट्रीय कार्यकारिणी विनीत कंबोज, तनु यादव ,मिलिंद गौतम, युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडे जी द्वारा “रोजगार दो” अभियान आज सुरु हुआ । जिसमें गांव, न्याय पंचायत ,ब्लॉक, तहसील, विधानसभा , जिला ,प्रदेश, व देश स्तर पर इसकी मांग युवा कांग्रेस करेगा ।इसी मुहिम को लेकर युवा कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व ” रोजगार दो ” कार्यक्रम में पूरी ताकत से सहयोग करेगा युवाओं की हक की लड़ाई लड़ने का काम हमेशा से युवा कांग्रेस ने किया है और आगे भी करेगा । युवा दर बदर की ठोकरें खाने को विवश है ,आशु दुबे ने कहा कि जनपद की बात करें तो कांग्रेस ने युवाओं के भविष्य को देखते हुए बहुत कुछ काम किए जैसा कि हमेशा मैं कहता रहता हूं एनटीपीसी,हिंडाल्को,तमाम तापीय परियोजनाएं,चुर्क/डाला सीमेंट फैक्ट्री,सोन लिफ्ट,नहरे सारा काम जो आपको दिख रहा है सब कांग्रेस के समय का हुआ है, गैर कांग्रेसी सरकारों ने वहां के बारे में ना ही कुछ किया ना कुछ सोचा, अब युवा कांग्रेस नौजवानों /बेरोजगारों के साथ उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए आगे कदम बढ़ाया है और सभी युवा साथियों से निवेदन भी करता है कि वह साथ उनके हक की लड़ाई लड़ने का काम युवा कांग्रेस करेगा ।इस मौके पर युवा कांग्रेस ने वृक्षारोपण किया और 20 युवा नौजवानों ने युवा कांग्रेस की
सदस्यता ली। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित होने वालों में सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर सूरज वर्मा व अंशु मद्धेशिया उपस्थित रहे । आज युवा कांग्रेस की सदस्यता लेने वालों में छविनाथ कनौजिया, रवि यादव, शिवरतन कनौजिया ,हरेंद्र मौर्य, अंशु कनौजिया, अजय पासवान, दिलीप कुमार, अनिल पटेल ,सूरज भारती, हेमंत भारती ,अभिषेक कुमार ,मनोज कुमार, विनय कनौजिया आदि