डाला मलिन बस्ती के नगर वासियों ने स्ट्रीट लाइट,आरओ प्लांट व सफाई के लिए नगर पंचायत को सौंपा ज्ञापन

अनिल जायसवाल
डाला सोनभद्र–स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 मलिन बस्ती पूर्वी एवं वार्ड न0 3 मलिन बस्ती पश्चिमी में स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई व आरो प्लांट के लिए के मलिन बस्ती के स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत डाला बाजार के अधिशासी अधिकारी कार्यालय में सौंपा ज्ञापन ।
स्थानीय नगर पंचायत के अंतर्गत मलिन बस्ती के स्थानीय लोगों ने शनिवार की सुबह नगर पंचायत कार्यालय में उपस्थित कंप्यूटर ऑपरेटर संजय कुमार को अधिशासी अधिकारी के नामित ज्ञापन को सौंपा । मलिन बस्ती के लोगों ने ज्ञापन सौंपने के दौरान मांग करते हुए बताया कि स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं. 2 मलिन बस्ती पूर्वी एवं वार्ड नं.- 3 मलिन बस्ती पश्चिमी में आज तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगा और ना ही वहाँ पर झाड़ियों की साफ-सफाई हुई। वहाँ पर प्रस्तावित आरो प्लॉट भी अभी तक नहीं लगा।
जिसके कारण मलिन बस्ती के वार्डों में निवास करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । स्ट्रीट लाइट , झाड़ियों की साफ-सफाई व प्रस्तावित आरो को जल्द से जल्द लगवाए जाने की मांग किया गया मांग करने वाले लोगों में मुख्य रूप से राणा सुभाष राव अंबेडकर,अवधेश चौहान ,नागेंद्र पासवान,रंजीत ,जगत यादव, डिंपल दास इत्यादि लोग रहे।