आगामी त्यौहारों के मद्देनजर बीजपुर थाना में की गई पीस कमेटी की बैठक।

बग्घा सिंह /असफाक कुरैशी
बीजपुर/सोनभद्र।हिन्दू व मुस्लिम के आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के मद्देनजर सोमवार को बीजपुर थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों के पीस कमेटी की बैठक शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न की गई। बैठक के दौरान हिन्दुओं के पवित्र त्यौहार चैत्र नवरात्रि व राम नवमी एवं मुस्लिमों के त्योहार पवित्र माह रमजान के बावत विस्तारपूवक चर्चा की गई। उपस्थित लोगों से त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने लोगों से सहयोग हेतु आग्रह करते हुए कहा कि यदि कोई भी अराजक तत्व इन त्योहारों में खलल डालने की कोशिश करेगा तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा वह चाहे कितनी ही पहुँच वाला क्यों न हो। उसके खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई करने से कत्तई भी नहीं चुकेगी। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को शासन द्वारा जारी निर्देशों से भी अवगत कराया। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने में मेरी तरफ से कोई कोताई नहीं बरती जाएगी। इस अवसर पर मुख्यरूप से बेड़िया हनुमान मंदिर के महंत बाबा मदन गोपाल महाराज जी, सुदर्शन महाराज, ग्राम प्रधान रजमिलान बद्री नाथ, पिण्डारी ग्राम प्रधान रामसजीवन भारती, बंजरग दल जिला संयोजक संदीप गुप्ता,सोहन लाल जायसवाल,बिका रावत, निरीक्षक अपराध अशोक कुमार यादव, वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार यादब, गणेश शर्मा,क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधानगण व अन्य सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित थे।