*बीजपुर क्षेत्र में बेखौफ धड़ल्ले से अभी भी जारी है नकली जेपी सीमेंट का कारोबार*

बग्घा सिंह /असफाक कुरैशी
बीजपुर/सोनभद्र। क्षेत्र के बीजपुर, नेमना,चेतवा जरहा,सेवकाडाँड़ में अब भी सीमेंट के कुछ कारोबारीनकली सीमेंट के कुछ कारोबारी धड़ल्ले से बेखौफ होकर के नकली जेपी सीमेंट का कारोबार कर रहे हैं विशेष रुप से ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के भोले भाले गरीब जनता जोकि सरकारी आवास बना रहे हैं उनको झांसे में लेकर के सीमेंट के कुछ कारोबारी 290 से ₹300 के बीच में सस्ते दाम का लालच देकर के धड़ल्ले से उनको नकली जेपी सीमेंट की बोरियां पकड़ा दे रहे हैं जबकि कुछ दिन पहले डालमिया सीमेंट के डिस्ट्रीब्यूटर राजेश जायसवाल द्वारा प्रशासन को पत्र लिखकर के यह बताया गया था जेपी सीमेंट का कारोबार पूरी तरह से बंद हो चुका है जेपी की सभी फैक्ट्रियों को डालमिया ने खरीद लिया है और अब जेपी सीमेंट मार्केट में नहीं मिलना चाहिए जबकि कुछ लोग रामनगर भदोही जौनपुर इत्यादि जगहों पर नकली सीमेंट बनाने का मिनी प्लांट बैठा लिए हैं और 19 जगहों से जेपी के नाम पर नकली सीमेंट आज भी बेच करके मालामाल हो रहे हैं और गरीब जनता को बेवकूफ बना रहे विशेष रूप से बीजपुर में तो नकली जेपी सीमेंट का कारोबार पूरी तरह से छाया हुआ है जिससे गरीबों के ऊपर बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है उनके मेहनत की गाड़ी कमाई जो अपना घर बनाने में लगाते हैं और कहीं भविष्य में बड़ी दुर्घटना का कारण यह जेपी सीमेंट बन सकता है यदि शीघ्र ही शासन प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई नहीं गई और संबंधों द्वारा एक्शन नहीं लिया गया तो कभी भी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया