,चैत नवरात्रि के प्रथम दिन माँ शैल पुत्री की पूजा अर्चना करने के लिए इलाके के मंदिरों में बुद्धवार की सुबह से ही श्रद्धालु भक्तो की भीड़

बग्घा सिंह /असफाक कुरैशी
बीजपुर,सोनभद्र,चैत नवरात्रि के प्रथम दिन माँ शैल पुत्री की पूजा अर्चना करने के लिए इलाके के मंदिरों में बुद्धवार की सुबह से ही श्रद्धालु भक्तो की भीड़ लगी रही।
नवरात्रि के प्रथम दिन व नव दिन के ब्रत धारण करने वाले श्रद्धालु भक्त कलश स्थापन कर दुर्गा सप्तशती के पाठ करने के लिए जुट गए।इलाके में चारो ओर ध्वनि विस्तारक यंत्र पर माँ के जयकारे व सस्वर पाठ की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया।
बेड़िया हनुमान मंदिर के महंत मदन गोपाल दास ने बताया कि जो भी भक्त श्रद्धा ,भक्ति के साथ नवरात्रि में कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तशती का पाठ करता है तो माँ जगदम्बा निश्चित ही भक्त के मन की मुराद पूरी करती है।बुद्धवार की सुबह से ही एन टी पी सी,सिरसोती, बीजपुर,जरहा,इंजा नी बकरिहवा के माँ दुर्गा मन्दिरो में श्रद्धालु ग्रामीण भक्तो की भीड़ लगी रही।इलाके में घण्टा, घड़ियाल,पाठ, व मा के जयकारों से हर्सोउल्लास का माहौल रहा।सुरक्षा ब्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह मय फोर्स क्षेत्र के मन्दिरो का चक्रमण करते नजर आए।