कोतवाली अनपरा – एक अभियुक्त को अवैध कट्टा व कारतुस के साथ गिरफ्तार भेजा सलाखों के पीछे
कोतवाली अनपरा – एक अभियुक्त को अवैध कट्टा व कारतुस के साथ गिरफ्तार भेजा सलाखों के पीछे
अनपरा( उमेश कुमार सिंह)पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार अवैध शस्त्रों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनपरा के कुशल निर्देश के क्रम में आज दिनांक 09-08-2020 को रेनुसागर चौकी प्रभारी निरीक्षक मो अरशद खान का0 चंद्रप्रकाश आर्य, का0योगेंद्र यादव व प्राइवेट वाहन व चालक के चौकी रेनुसागर से प्रस्थान कर रोथाम जुर्म जयराम में मामूर होकर मुखबिर खास की सूचना पर अनपरा मोड़ से अभियुक्त इंद्रजीत कुमार गुप्ता पुत्र कृष्णदेव गुप्ता निवासी सिनेमा रोड परासी थाना अनपरा सोनभद्र उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0च0स0-101/2020 धारा3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया l