उत्तर प्रदेश
बीजपुर::बंदी के दौरान खुली मिलीं 8 दुकानें, कार्रवाई कर वसूला जुर्माना
बीजपुर::बंदी के दौरान खुली मिलीं 8 दुकानें, कार्रवाई कर वसूला जुर्माना
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र,स्थानीय पुलिस ने शासन के दिशा निर्देशानुपालन में रविवार को क्षेत्र के आठ दुकानों का चालन किया वही मास्क का प्रयोग नही करने पर13 लोगो से 6500 रुपए जुर्माना वसूला गया।प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने बताया कि क्षेत्र में प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के बावजूद दुकाने खुली मिली जिसमे रिहन्द शॉपिंग की एक और बीजपुर कस्बे पांच व नेमना के दो दुकानों के बिरुद्ध लॉक डाउन उलंघन करने की कार्रवाई की गई आगे चेतावनी दी गई की कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नियमो का पालन कर सुरक्षित रहे नही तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी।रविवार को प्रभारी निरीक्षक की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।