उत्तर प्रदेशसिंगरौली
मोहम्मद यूसुफ कुरैशी सिंगरौली के नए एस पी ने कार्यभार ग्रहण किया

सिंगरौली /मध्यप्रदेश।
मध्यप्रदेश के जनपद सिंगरौली के नवागत पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी द्वारा 27 मार्च को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिंगरौली पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया गया, इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री शिव कुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर श्री देवेश कुमार पाठक, थाना प्रभारी वैढ़न निरी श्री अरूण पाण्डेय, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर निरी श्री शंखधर द्विवेदी, थाना प्रभारी नवानगर निरी श्री रावेन्द्र द्विवेदी, प्रभारी रक्षित निरीक्षक सूबेदार श्री आशीष तिवारी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिंगरौली के अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहें। नवागत पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा सभी अधिकारियों को अपराध की रोकथाम एवं पतासाजी तथा जनता से बेहतर संवाद करने के दिशा-निर्देश दिये गयें।