डॉक्टर नदारत,वार्डब्याय के सहारे हॉस्पिटल

बग्घा सिंह /असफाक कुरैशी
बीजपुर /सोनभद्र/ योगी सरकार सूबे में विकास के लाख दावे कर रही है लेकिन
पर इसकी सच्चाई कुछ और ही है आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर चेतवा जरहा पर केवल एक वार्ड ब्याय के सहारे पूरा हॉस्पिटल चल रहा है वहां पर दो डॉक्टरों की तैनाती भी है लेकिन डॉक्टर महीने में दो या तीन बार आते हैं और एक फार्मासिस्ट की भी तैनाती है लेकिन आज तक फार्मासिस्ट को लोग पहचानते भी नहीं कि कौन फरमासिस्ट है सिर्फ एक वार्ड बाय संजीव सिंह के भरोसे पूरा हॉस्पिटल चल रहा है और शौचालय सहित अन्य जगहों में कोई भी साफ सफाई नहीं है इसको लेकर क्षेत्रीय महिलाएं एवं पुरुषों ने इसका विरोध किया और नियमित समय से डॉक्टरों के उपस्थिति के लिए आवाज उठाई इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे जबकि कई हजारों की आबादी में सिर्फ एक ही हॉस्पिटल है
वही भाजपा मंडल मंत्री ईश्वरी प्रसाद ने बताया की यहां पर केवल आयुर्वेद विभाग के वार्ड बॉय के भरोसे हॉस्पिटल चल रहा है यहां पर ना तो कोई मलमपट्टी करने वाला डॉक्टर है और ना ही कोई फरमासिस्ट है केवल एक वार्ड बॉय के भरोसे पूरा अस्पताल चल रहा है और कभी कॉल डॉक्टर आते भी हैं तो दो-तीन घंटा बैठते हैं फिर चले जाते हैं इसकी शिकायत हम लोगों ने उच्चाधिकारियों से की लेकिन वहां से यह पता चलता है कि दो-तीन डॉक्टरों की पोस्टिंग की गई है लेकिन हम लोग नहीं जानते कि डॉक्टर कौन है इस मौके पर क्षेत्रीय ग्रामीणों में राजेश कांत, आदम खान ,सुरवीन कुमार, सरोज ,अजिजननिशा, रीता देवी, प्रेमलाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे