ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव मुख्यमंत्री पुरस्कार के लिए चयनित
गांव के विकास के लिए ₹9 लाख मिले दुद्धी ब्लॉक का मात्र 1 गांव

सेराजुल होदा,
दुद्धी सोनभद्र। मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत गांव के विकास के लिए विकासखंड दुद्धी ग्राम पंचायत गुलाल झरिया को पुरस्कार मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैली और लोगों ने उत्सव मनाया । गांव के ग्रामीणों ने खुशी के मारे, ग्राम प्रधान को फूल मालाओं से लाद दिया, ज्ञात हो की ग्राम प्रधान गुलाल झरिया ने ग्रामीणों से एक एक रुपए चंदा लेकर चुनाव लड़ा था और वादा किया था कि गांव को सम्मान दिलाऊंगा उन्होंने कहा आज हमारा वादा पूरा हुआ
यह पुरस्कार
आजीविका युक्त गांव, महिला हितैषी, बाल मैत्री, सामाजिक सुरक्षा, आधारभूत सुविधा युक्त, पर्याप्त जलयुक्त, स्वच्छ और हरा भरा गांव, जैसे बिंदुओं पर बेहतर कर देने वाली जिले की ग्राम पंचायतों को प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री पुरस्कार से पुरस्कृत किया है,सुशासन और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना से पुरस्कृत किया गया । प्रदेश स्तर के अफसरों की टीम ने इस पुरस्कार के लिए ग्राम पंचायत की आवेदन के उपरांत परीक्षण किया । बता दें कि जिले में इस योजना के तहत 5 गांव को चुना गया था जिसमें दुद्धी ब्लाक के गुलाल झरिया एकमात्र गांव है। इसके अलावा रावटसगंज दोऔर घोरावल ब्लॉक के 2गांव का चयन किया गया है।
ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव ने कहां की गांव की जनता के सहयोग और जिला प्रशासन के प्रोत्साहन तथा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त प्रभाकर सिंह मास्टर ट्रेनर NIRD, PR भारत सरकार के कुशल मार्गदर्शन ने सम्मान दिलाया है गांव वालों की मनसा अनुरूप हम गांव को एक नई दिशा देंगे जो पीढ़ियों तक याद की जाएगी। हमारा प्रमुख लक्ष्य है बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, पर्यावरण में बेहतर रोजगार के अवसर भी हम पैदा करेंगे गांव में ही।
सम्मान उत्सव में प्रमुख रूप से विद्यालय के स्टाफ ज्ञानचंद मौर्य (प्रधानाचार्य) ,श्रुति सागर मिश्रा, देवमुनि सिंह , रमेश कुमार गुप्ता एवं वार्ड पंचायत सदस्य रामवृक्ष यादव, रामचंद्र सिंह, श्याम बिहारी, रजवंती देवी, दिनेश कुमार मुर्मी,बृज मोहन , विपुल आनंद, एवं तमाम ग्रामीण जनता उपस्थित रहे