उत्तर प्रदेश
शौच के लिये घर से निकला अधेड़ ने लगाया फांसी,मौत
शौच के लिये घर से निकला अधेड़ ने लगाया फांसी,मौत
म्योरपुr(सत्य पाल सिंह)सोनभद्र म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चांगा में रविवार दोपहर 12 बजे घर से शौच के लिये निकला अधेड़ के फांसी लगाने से गांव में सरसनी फैल गयी देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार मेहीलाल पुत्र स्व.करमसेन पठारी 49 वर्ष ग्राम चांगा थाना म्योरपुर पेड़ में फाँसी लगा आत्महत्या कर लिया मृतक का बेटा बिगन राम ने बताया कि पिता मेरा मानसिक रूप से कमजोर थे आज शौच के लिये निकले थे की अचानक फांसी लगा लिये बेटा बिगन राम के तहरीर पर लीलासी चौकी इंचार्ज राजेश कुमार मौर्य ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले पी.एम के लिये दुद्धी भेज दिया ।