उत्तर प्रदेशसोनभद्र
रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाला गया

घोरावल/सोनभद्र।
गुरुवार को घोरावल में रामनवमी की का शोभायात्रा के तो सकुशल सम्पन्न करने के दृष्टि से उपजिलाधिकारी श्री रमेश कुमार,क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री अमित कुमार एवम एवम इंस्पेक्टर श्री अंजली राय फ़ोर्स के साथ ग्राउंड जीरो पर दिखे ।
रामनवमी की इस सभा यात्रा में श्रद्धालुओं का जोश देखने को मिला,यह यात्रा का पूरे क्षेत्र में भ्रमण सकुशल कराया गया ।इस दौरान क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे ।