उत्तर प्रदेशसोनभद्र

बोलेरो में जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल सवार चारों लोग गंभीर

राकेश केशरी,

विंढमगंज/ सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनाकछार से होकर गुजरने वाली रांची रींवा राष्ट्रीय राज्य राजमार्ग पर स्थित दशरथ मोड़ तिराहे के पास रोड से सटे विशाल आम के वृक्ष के पास आज दोपहर लगभग 1:00 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार चार युवा व विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो में जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे ग्रामीणों के द्वारा 108 एंबुलेंस पर फोन करने के पश्चात घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा गया। जहां एक युवक अरुण उराव उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र सखीचंद को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, एक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है बाकी दो युवकों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोपहर लगभग 1:00 बजे रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोलेरो व मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई जिससे एक युवक की मौत हो गई उक्त मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक राकेश उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र राधे, छोटू उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र नरेश उरांव, अरुण उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र सखीचंद, राजन उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र निर्मल धरतीडोलवा ग्राम पंचायत के निवासी हैं। ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान ने बताया कि उक्त चारों युवक गांव से लगभग 12:30 पर दुद्धी किसी काम से जा ही रहे थे की हरनाकछार ग्राम पंचायत के दशरथ मोड़ तिराहे पर दुध्दि की ओर से आ रही बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई जिसके कारण मोटरसाइकिल सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस व थानाध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने ग्रामीणों के सहयोग से चारों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु भेजा गया, जहां पर अरुण पुत्र सखीचंद को डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया तथा एक की हालत ठीक होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्दि पर ही इलाज हो रहा है तथा शेष दो युवकों को गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एक्सीडेंट की घटना सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया।
ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान व हरनाकछार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन सोनी व ग्रामीणों ने मौके पर कहा कि रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दशरथ मोड़ तिराहे के पास रोड से सटे विशाल आम का वृक्ष होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार युवक व बोलेरो की टक्कर इस आम के वृक्ष से अपनी-अपनी गाड़ी को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल व बोलेरो आपस में टक्कर हो गया जबकि कई बार एक्सीडेंट होने पर वन विभाग समेत उच्चाधिकारियों को भी रोड से सटे विशाल आम के वृक्ष को कटवाने की मांग किया जा चुका है, परंतु संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस विशाल आम के वृक्ष पर नहीं जाने के कारण आए दिन दुर्घटना होने पर कई लोग समय के पूर्व ही काल के गाल में समा जा रहे हैं लिहाजा अब भी उच्चाधिकारी सचेत होकर इस आम के वृक्ष को कटवा दें ताकि दुर्घटना होने से बचा जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button