उत्तर प्रदेश
दुःखद::पूर्व सांसद व छानने विधानसभा से पूर्व विधायक भाई लाल कोल का निधन
दुःखद::पूर्व सांसद व छानने विधानसभा से पूर्व विधायक भाई लाल कोल का निधन
सोनभद्र/मिर्जापुर:पूर्व सांसद व छानने विधानसभा से पूर्व विधायक भाई लाल कोल का यहां एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। इसकी जानकारी होते ही संगठन से जुड़े बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौके पर पहुंच गएबताया जाता है कि वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। पूर्व भाजपा से राजनीति की शुरुआत करने वाले भाईलाल ने राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) से उप चुनाव मे जीत हासिल कर अपने उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसके बाद फिर पाला बदलकर सपा में शामिल हो गए थे। सपा के टिकट पर ही वह मिर्जापुर के छानबे विधानसभा सीट से विधायक भी बने।