छात्र नेताओं ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन।
अशोक कनोजिया,
ओबरा(सोनभद्र) सोमवार सुबह जिले के प्रमुख शैक्षिक संस्थान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के छात्र नेताओं ने ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने हेतु महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान छात्र संघ पूर्व कला संकाय अध्यक्ष राहुल कुमार पाण्डेय ने कहा कि हमारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा जनपद का मुख्य व प्रमुख शैक्षिक संस्थान है,जहां जिले के कोने-कोने व गैर जनपदों के भी छात्र छात्राएं अध्ययन करने के लिए प्रवेश लेते हैं। छात्र संघ वाणिज्य संकाय अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार से इस वक्त (COVID-19) वैश्विक महामारी का प्रकोप है। दिनांक 20/07/20 से लेकर 25/07/20 तक सम्पूर्ण लॉकडाउन होने के कारण तहसीलें भी बंद हैं जिसकी वजह से छात्र-छात्राएं अपने जरूरी प्रमाण पत्र जैसे आय,जाति और निवास नहीं बनवा पा रहे हैं जिसकी वजह से वे प्रवेश लेने में सक्षम नहीं हैं। अंत में छात्र नेता प्रशांत यादव ने महाविद्यालय प्राचार्य से मांग करते हुए कहा कि छात्र हितों को मद्दे नज़र रखते हुए प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को तत्काल बढ़ाया जाए। इस दौरान अंकित गुप्ता ,साहिल कुमार,आदि मौजूद रहे।