सोनभद्र ,डीएम के आदेश पर रावटसगंज कोतवाल ने माफिया के घर पर नोटिस चस्पा किया
वली अहमद सिद्दीकी
सोनभद्र ,डीएम के आदेश पर रावटसगंज कोतवाल ने माफिया के घर पर नोटिस चसपा, किया, बताते चलें की राजन सिंह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का महासचिव है अधिवक्ता अंशु राय हत्याकांड का आरोपी रहा है जिलाधिकारी ने गैंगस्टर के आरोपी जितेंद्र उर्फ राजन सिंह निवासी विच पाई की अचल संपत्ति कुर्क का आदेश आरोपी का भेज पई स्थित मकान वह बिल्ली मारकुंडी तथा रोग की जमीन जल्द ही मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस करेगी पुर 2012 में 1 मई के सुबह रावटसगंज पन्नूगंज रोड न्यू कॉलोनी मोड़ के पास मॉर्निंग वॉक करते समय सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष वह अधिवक्ता अंशु राय को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उस समय के एसपी सुभाष चंद्र दुबे ने हत्या का खुलासा करने के लिए इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह चंदेल को लगाया गया था उसके बाद अंशु राय हत्या में शामिल कई आरोपी को गिरफ्तार किया था