चोपन थाने में पीस कमेटी की बैठक संपन्न मोहर्रम ताजिया व अन्य किसी भी तरह का धार्मिक आयोजन सार्वजनिक रूप से नहीं होगा
सोनभद्र,चोपन ,
मोहर्रम ताजिया व अन्य किसी भी तरह का धार्मिक आयोजन सार्वजनिक रूप से नहीं होगा
चोपन संवाददाता
अशोक मद्धेशिया
आज दिनांक 10 8 2020 को समय लगभग 11:00 बजे चोपन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए थाना उप प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ उन्होंने अपने संबोधन में कहां कि कोविड-19 कैरोना जैसी खतरनाक बीमारी को देखते हुए शासनादेश के अनुपालन किसी भी तरह का सार्वजनिक धार्मिक आयोजन नहीं होगा ना ही मोहर्रम का ताजिया सार्वजनिक रूप से निकलेगा एक साथ 5 लोग सार्वजनिक स्थान पर इकट्ठा नहीं होगे सभी लोगों को शासनादेश का पालन करना अति आवश्यक हैं
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, मंडल कोषाध्यक्ष धर्मेश जैन, जामा मस्जिद सदर ललन कुरैशी, रिजवान अहमद, सेक्रेटरी पप्पू भाई, एडवोकेट दयाराम यादव, असलम, पाचू, दिलदार सलखन, गुलाम हुसैन, लल्लन, हेड कांस्टेबल अनूप सिंह अन्य सम्मानित लोग उपस्थित थे