चोपन,वृक्षारोपण महा अभियान में अपने जनों की स्मृति में किया गया वृक्षारोपण
चोपन,वृक्षारोपण महा अभियान में अपने जनों की स्मृति में किया गया वृक्षारोपण
नंगी धरती करे पुकार वृक्ष लगाकर करो सिंगार एक
पेड़ 100 पुत्र के समान
चोपन संवाददाता
अशोक मद्धेशिया
आज भाजपा जिला अध्यक्ष आदरणीय अजीत चौबे जी के दिशा निर्देश पर एवं मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह जी के नेतृत्व में ग्राम सभा चिरहुली के पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व.गुलाब देव पांडे जी के स्मृति में फलदार वृक्ष लगाया गया इस मौके पर मंडल महामंत्री विकाश चौब मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे मंडल मंत्री सत्यदेव पांडे जी मंडल मंत्री बृजेश देव पांडे जी सेक्टर संयोजक राम नारायण प्रजापति मंडल उपाध्यक्ष प्रेम पटेल जी ओबरा के लोकप्रिय विधायक संजीव कुमार जी भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन कुशवाहा जी रजधान के सेक्टर प्रभारी आदरणीय डॉ सुरेंद्र मौर्या जी गुरदह के सेक्टर प्रभारी आदरणीय परशुराम केसरी जी स्वर्गीय गुलाब देव पांडे जी के पुत्र निहाल देव पांडे जी स्व.गुलाब पांडे जी के भाई पूर्व प्रधान लल्लू पांडे जी भाजपा चोपन मंडल के कोषाध्यक्ष धर्मेश जैन जी आदि लोग उपस्थित रहे इस मौके पर भाजपा सोनभद्र के जिला अध्यक्ष आदरणीय अजीत चौबे जी ने कहा की बढ़ता हुआ वृक्ष हमेशा गुलाब देव पांडे जी की याद दिलाता रहेगा और हर वर्ष भाजपा के लोगों के द्वारा यहां वृक्षारोपण किया जाएगा अपने संबोधन में ओबरा विधायक संजीव सिंह गोंड ने कहां की वृक्ष लगाने से ज्यादा बृक्ष की देखभाल करना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि वृक्ष से कार्बन डाइऑक्साइड के बदले हमें ऑक्सीजन मिलता है जो हम लोगों की जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं इसलिए वृक्ष का होना भी अत्यंत आवश्यक है इसलिए हम लोगों ने यह ठाना है कि वृक्ष लगाने के साथ वृक्ष पर संरक्षण होना अत्यंत आवश्यक है उसी क्रम में हम लोग जहां भी वृक्षारोपण कर रहा है उस पर वृक्ष गार्ड अपने सामने लगवा रहे हैं