उत्तर प्रदेशसोनभद्र
सोनभद्र,शक्तिनगर पुलिस ने बोल्टा की 2.5 लाख संपत्ति को किया कुर्क

वली अहमद सिद्दीकी
सोनभद्र,शक्तिनगर पुलिस ने बोल्टा की 2.5 लाख संपत्ति को किया कुर्क।सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने गैंगेस्टर से सम्बन्धित अभियुक्त अशोक पासवान उर्फ बोल्टा पुत्र जमुना प्रसाद पासवान निवासी चिल्काटाड़ के अपराध कारित करके अर्जित की गयी चल/अचल 2.5 लाख सम्पत्ति धारा-14(1) के तहत कुर्क किया।चिल्काटाड़ पम्प हाउस के पास स्थित 4 कमरे का टीन शेड व पक्का मकान कीमत 2 लाख, 1 बाइक कीमत 50 हजार को कुर्क किया गया।लगातार पुलिस की यह कार्यवाही से क्षेत्र के अपराधियों में दहशत,