तेज रफ्तार पिकअप खड़ी ट्रक से टकराई, चालक गंभीर,रेफर
तेज रफ्तार पिकअप खड़ी ट्रक से टकराई, चालक गंभीर,रेफर
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)सोनभद्र।रविवार की रात मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर देवरी गांव में एक तेज रफ्तार पिकअप सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से टकरा गई।हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 ने घायल को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने चालक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब ग्यारह बजे देवरी गांव में स्थित लाइन होटल के समीप अंबिकापुर से गाजीपुर जा रही सब्जी लदी तेज रफ्तार पिकअप सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई हादसे में पिकअप चालक दिनेश कुमार(18)पुत्र शोभित राम निवासी इकदिरी थाना बभनी गंभीर रुप से घायल हो गया।
टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए।हादसे के बाद पिकअप चालक गाड़ी के केबिन में ही फंस गया।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उक्त चालक को गाड़ी से निकालकर सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डा० फिरोज आबेदिन ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया