उत्तर प्रदेश
सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी वाहनें बन रही हादसों की वजह
सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी वाहनें बन रही हादसों की वजह
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)थाना क्षेत्र म्योरपुर के देवरी गांव के समीप सड़क किनारे स्थित ढाबों के पास अक्सर सड़क हादसें होते रहते हैं।ग्रामीण रंजीत अग्रहरी,बसंत गुप्ता,आनंद जायसवाल,प्रिंस अग्रहरी आदि ग्रामीणों ने बताया कि ढाबों पर खाना खाने के लिए ट्रक चालक अपनी ट्रकों को सड़क के किनारे सहित आसपास की जगहों पर बेतरतीब ढंग से खड़ी कर देते हैं जो सड़क हादसे की वजह बन रही है।ढाबों के पास घूमावदार सड़क हादसे की वजह को और बढ़ा देती है।इन वजहों से यहां पर अक्सर सड़क हादसें होते रहते हैं।हादसों की वजह से कई लोग असमय ही काल के गाल में समा चुके हैं।प्रशासन द्वारा आगे भी इन कारणों पर ध्यान नही दिया गया तो भविष्य में भी ऐसे सड़क हादसे होते रहेंगे।