शराब व्यवसाई नियम को ताक पर रखकर कर रहे हैं दुकान संचालित
शराब व्यवसाई नियम को ताक पर रखकर कर रहे हैं दुकान संचालित
प्रिंट रेट से अधिक पर बेची जा रही है शराब व बियर
बीजपुर( बग्घा सिंह)सोनभद्र:थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड व बाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकानों पर जहां समय सुबह 10:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक विभाग द्वारा दुकान संचालन कराने की समय निर्धारित की गई है वही दुकानदारों द्वारा मनमाने ढंग से देर रात तक दुकाने खुली रहती हैं इस तरफ न तो स्थानीय प्रशासन की नजर पढ़ती है और ना ही आबकारी विभाग कभी इन महानुभावों पर निर्देशों का पालन कराने में जिम्मेदारी निभाती नज़र नही आती है अनजान बना विभाग आखिर क्यों मौन धारण किया है अंग्रेजी शराब की बोतलों पर प्रिंट रेट से ऊँचे दामो पर नाईट चार्ज के नाम पर व निश्चित मूल से अधिक दामों पर शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है जैसे मैजिक मोमेंट निर्धारित मूल्य 150 से लेकिन 160 से 170 के ऊंचे दामों पर बेची जा रही है ग्रीन लेबल फ्रूटी110 के जगह 120 से ₹130 टेट्रा पैक पर 10 से ₹20 रुपए ऊंचे दाम पर बेची जा रही है वही मनमानी मूल्य को लेकर ग्राहको से वाद विवाद लड़ाई झगड़ो की नौबत आती रहती है फिर भी प्रशासन इन शराब व्यवसायियों पर रेट व समय का पालन कराने में मजबूर साबित हो रही है आखिर जिम्मेदार कौन है क्षेत्र के संभ्रांत जनों का कहना है कि ऐसी नौबत पहले कभी नही थी बद से बदतर स्थिति हो गई है। आस-पास के रहवासियों का रहना हुआ मुश्किल । इस संदर्भ में जिला आबकारी अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने कहा की मामला संज्ञान में आया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।