अमवार डैम किनारे बालू के अवैध भंडारण करने की सूचना फर्जी
सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट का कार्य बारिश के दिनों में भी नहीं होगा बंद

रवि सिंह,,,
कार्यदायी संस्था द्वारा बारिश में कार्य करने के लिए अधिकृत तौर पर एकत्र किया बालू
दुद्धी, सोनभद्र। कनहर सिंचाई परियोजना के मुख्य बांध के समीप बालू का अवैध रूप से भंडारण की शिकायत मिलने पर बुधवार को अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा खनन विभाग के अधिकारीयों के साथ मौके का जायजा लिया। एकत्र बालू का नापी कराने के बाबत इस बाबत कंपनी के नुमाइंदो से पूछताछ कर भंडारण से संबंधित पत्रावली को तलब किया।
एडीएम श्री मिश्रा ने बताया कि कनहर डैम किनारे बालू के अवैध भंडारण करने की सूचना पूरी तरह से फर्जी है। मौके की जांच में ज्ञात हुआ कि निर्माणाधीन कनहर परियोजना के निर्माण कार्य के लिए कार्यदायी संस्था द्वारा उसे बारिश में कार्य करने के लिए अधिकृत तौर पर एकत्र किया जा रहा है। जिससे सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट को तय समय सीमा के अंदर तैयार किया जा सके। इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश पुर्वाधिकारियों एवं शासन द्वारा दिया गया है। मौके पर मिले बालू की नापी कराई गई है। कंपनी के मौजूद नुमाइंदो को समस्त पत्रावली के साथ मुख्यालय पर तलब किया गया है। यदि कही कुछ गड़बड़ी मिली, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कारवाई की जाएगी।