उत्तर प्रदेशसोनभद्र
पुनर्वास कॉलोनी अमवार मे दर्जनों हैंडपंप खराब होने से पेयजल का भारी संकट ||

सेराजुल होदा
अमवार / सोनभद्र | कनहर सिंचाई परियोजना डूब क्षेत्र के विस्थापितों को बसाए जाने वाले पुनर्वास कॉलोनी अमवार के आवासीय प्लाट मे लगे दर्जनों हैंडपंप खराब होने के कारण इस भीषण गर्मी में पेयजल की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है | डूब क्षेत्र के विस्थापित संतोष ,गंभीरा, उदय एवं राजेश ने बताया कि एक तरफ तो प्रशासन हम लोगों को जल्द से जल्द डूब क्षेत्र को खाली कराने का अलटीमेटम देती है, तो दूसरी तरफ पुनर्वास कालोनी अमवार मे पानी का भीषण संकट है | यहां तक कि पानी के अभाव में विस्थापित परिवार अपना मकान तक नहीं बना पा रहे है | विस्थापितों ने शासन-प्रशासन से जल्दी ही खराब पड़े हैंडपंपों को बनाने की मांग की है |