अति महत्वकांक्षी जिले सोनभद्र में कोरोना की एल 3 इलाज की हो व्यवस्था- आईपीएफ
उमेश कुमार सिंह
अति महत्वकांक्षी जिले सोनभद्र में कोरोना की एल 3 इलाज की हो व्यवस्था- आईपीएफ
कोरोना पीड़ितों की लगातार बढ़ती संख्या पर जताई चिंता
सोनभद्र, 11 अगस्त, 2020, जनपद सोनभद्र में लगातार बढ़ रही कोरोना पीड़ितों की संख्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के नेता दिनकर कपूर ने सरकार से तत्काल सोनभद्र जनपद में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एल 3 अस्पताल निर्मित करने की मांग की है. उन्होंने जनपद में पहली कोरोना पीड़ित की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा जनपद में इलाज के अभाव में लोगों को वाराणसी व मिर्जापुर भेजा जा रहा है और जनपद में उन्हें इलाज नहीं मिल रहा है. तेजी से बढ़ते कोरोना के प्रभाव में यह भी दिखाया है कि इसकी रोकथाम के नाम पर जो कुछ भी अभी तक किया गया वह बेहद कम था. सोनभद्र जनपद की स्थिति भी प्रदेश के अन्य जनपदों से अलग नहीं है. यहां भी उसी तरह कोरंटाइन सेंटर्स में दूर्व्यवस्था और इलाज का अभाव मौजूद है. दरअसल योगी सरकार घोषणाएं तो बहुत कर रही है लेकिन जमीनी स्तर पर बजट और अन्य संसाधनों के अभाव में वह दिखाई नहीं दे रही. सिर्फ और सिर्फ प्रशासनिक अमले से जवाब तलबी की जा रही है लेकिन उसे जवाब देह बनाने के लिए जो संसाधन मुहैया कराने थे वह कोरोना महामारी के प्रारंभ से ही न तो केंद्र सरकार सरकार द्वारा और ना ही राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है. ऐसी स्थिति में बड़े पैमाने पर लोग कोरोना से पीड़ित हो रहे हैं और भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से अपील की सोनभद्र जैसा जनपद जो आदिवासी दलित बाहुल्य है और देश के अति पिछड़े जनपदों में आता है, जिसे सरकार ने अति महत्वकांक्षी जिले में शामिल किया है वहां तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें.
दिनकर कपूर
ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट