उत्तर प्रदेशसोनभद्र

चोपन पुलिस ने आपराधिक प्रवृत्ति के महिला समेत 7 लोगो को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं मे निरूद्ध कर भेजा जेल

 

चोपन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अपराधिक प्रवृति की एक महिला के साथ सात अपराधियों को धर दबोचा विभिन्न धाराओं में हुआ चालान
चोपन संवादाता
अशोक मद्धेशिया
चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनभद्र पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के दिशा निर्देशन मे लड़कियों व औरतों की खरिद फरोख्त व बेचकर पैसा कमाने वाले गिरोह के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत चोपन पुलिस ने एक महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में निरूध कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा उर्फ अनिता पुत्री राजू बैगा निवासी कजरहट थाना चोपन ने दिनांक 10/08/ 2020 को स्थानीय थाना में लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि राजकुमार निवासी डाला द्वारा उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया उसके पश्चात अपने अन्य साथियों दिनेश राम, मुन्ना पुत्र बुधई, मुन्ना पुत्र रामनाथ, संतलाल, रामसजीवन राम व गुड़िया पत्नी वकिल राम के साथ मिलकर अच्छे लाल कन्नौजिया पुत्र मनोहर निवासी कटरी थाना घाटमपूर जिला कानपुर के हांथों 75000/= रुपये मे बेच दिया जिसपर पुलिस ने मु.अ.सं 206/20 ,धारा 342,363,366,366A,370, 376,भा द वि व 3/4, 16/17 पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई तभी मंगलवार की सुबह लगभग 7 बजे मुखबिर के द्वारा सुचना मिली कि सभी अभियुक्त आरोपी गुड़िया के घर सलखन के समीप सुईयां चट्टान के पास एकत्रित हैं सुचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक अवधेश यादव, कास्टेबल अनूप सिंह, प्रमोद यादव, संदीप कुमार, रामबाबू तथा महिला आरक्षी गुड़िया व माला के साथ मुखबिर के द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया उसके पश्चात सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।वहीं एक और अभियुक्त के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button