रेलवे स्टेशन रोड मे सड़क के किनारे अज्ञात युवक का मिला शव , मचा हड़कंप ||

सेराजुल होदा
दुद्धी / सोनभद्र | स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा दुद्धी के रेलवे स्टेशन रोड पर बीती रात को सड़क के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया | बताया जाता है कि कस्बा दुद्धी के रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग पर आज तड़के सुबह सड़क के किनारे नग्न अवस्था में शव देखकर आसपास के स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ किया | तो पता चला कि मृत युवक अर्ध विक्षिप्त था जो पिछले दो दिनों से आसपास के क्षेत्रों में घूमते हुए दिखाई देता था , फिलहाल पुलिस अज्ञात युवक की शिनाख्त में जुट गई है | स्थानीय कोतवाली दुद्धी के एस. आई दिग्विजय सिंह अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया |