उत्तर प्रदेशसोनभद्र
रेनुसागर चौकी इंचार्ज रहे चंद्रभान सिंह का हुआ भावभीनी विदाई।

अनपरा/सोनभद्र रेनुसागर चौकी इंचार्ज रहे चंद्रभान सिंह का हुआ भावभीनी विदाई। रेनुसागर चौकी इंचार्ज रहे चंद्रभान सिंह का तबादला रेणुकूट चौकी इंचार्ज के पद पर होने पर भावभीनी विदाई दिया।
नस्थानांतरण होने के उपरांत आयोजित विदाई समारोह में लोगों ने फूल माला से लादकर विदा किया। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष नागेश सिंह ने चंद्रभान के कार्यकाल को सराहनीय बताया। चंद्रभान सिंह ने कहा के मै जब तक रेनुसागर मे रहा तो कोशिश यही रही के बेगुनाह को सताया न जाये और जो गुनहगार है उसे सलाखो के पीछे डाला जाये। लोग से मुझे जो सहयोग की जरुरत थी वो सहयोग भी मुझे मिली। अगर मुझसे भूले से भी कोई गलती हुई होगी या किसी का दिल दुखा होगा तो मुझे माफ कर दीजियेगा। इस अवसर पर सभी लोग मौजूद रहे।