सोनभद्र,रेनुकूट में सिक्योरिटी गार्ड ने फांसी लगाकर किया आत्म हत्या
अनमोल सिंह,
सोनभद्र,रेनुकूट में सिक्योरिटी गार्ड ने फांसी लगाकर किया आत्म हत्या जानकारी के मुताबिक आज रेणुकूट में सिक्योरिटी गार्ड फांसी लगाकर किया आत्महत्या रेणुकूट हिंडालको प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड म्रतक का हाल पता दार्जिलिंग के रहने थे
रामबाग कारके उम्र 40 वर्ष पुत्र नर बहादुर कारके जो कि मिलिट्री से रिटायर्ड रामबाग कारके ने दार्जिलिंग से चलकर आए थे रेणुकूट हिंडालको प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर काम कर रहे थे किन्हीं कारणों से रामबाग कारके 10 दिन की छुट्टी बिता रहे थे 7,8 2020 से 17,8,2020 तक अपना छुट्टी समाप्त होने का इंतजार कर रहे थे लेकिन आज दिनांक 11,8 2020 को समय करीब 5 बजे शाम को पंखे से लटक कर अपना जीवन लीला समाप्त कर लिया आसपास के लोगों का कहना है कि समय से दरवाजा जब नही खुला तो अनेक प्रकार की वातावरण होने लगी सूत्रों के मुताबिक हिंडालको सिक्योरिटी इंचार्ज को सूचना मिली और मौके पर पहुंच कर काफी दरवाजा खुलवाने की कोशिश किया लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खुला सिक्योरिटी इंचार्ज को कुछ संदेह होने लगा तो रेणुकूट चौकी प्रभारी गिरधारी सिंह को सूचना मिली तो मौके पर मैं फोर्स के साथ घटनास्थल पर पुलिस काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खुलवाए तो देखा की रामबाग कारके ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर चुका था पुलिसिया ने अपनी कार्रवाई करते हुए गंभीरता से जांच में जुटी