विवाद कर रहे 15 लोगो पर पुलिस ने की कारवाई
(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता)
कोन।स्थानीय थाना क्षेत्र के कोन बस्ती और बरवाडीह में विवाद कर रहे पंद्रह लोगो पर पुलिस ने मंगलवार को कारवाई किया है जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे।पुलिस ने बताया की कोन पुरानी बाजार के हरिजन बस्ती के चंदन पुत्र राजकुमार,छोटू पुत्र अवधेश,दीपक पुत्र राजेश,अवधेश पुत्र गोपाल,शांति देवी पत्नी राजकुमार,गीता पत्नी अवधेश और राजमन पुत्र छोटकू,नंदलाल पुत्र राजमन,राकेश पुत्र राजमन,सुनीता पत्नी नंदलाल,लचिया उर्फ बचिया पत्नी राजमन वगैरह दो पक्ष पुरानी रंजिश को लेकर आपस में भिड़ गए वही मामले को बढ़ता देख शांति भंग की धारा में उक्त लोगो पर कारवाई की गई। वहीं थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाडीह के टोला कोलडीहवा में जमीनी विवाद को लेकर आपस में झगड़ रहे मुन्नीलाल पुत्र रामविलास,रोहित पुत्र मुन्नीलाल,मोहित पुत्र मुन्नीलाल और सुरेंद्र कन्नौजिया पुत्र विजय कनौजिया को शांतिभंग की धारा में कारवाई करते हुए चालान किया गया।