कैमूर वन्य जीव क्षेत्र स्थित लोढ़ी स्थित टोल प्लाजा मामले में जिलाधिकारी, उपसा के सी ई ओ एवम डिफओ को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने किया तलब
(हाजी सलीम हूसैन )
रावर्ट्सगंज /सोनभद्र कैमूर वन्य जीव क्षेत्र स्थित लोढ़ी स्थित टोल प्लाजा मामले में जिलाधिकारी, उपसा के सी ई ओ एवम डिफओ को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने किया तलब|
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता याचिका कर्ता आशीष चौबे ने बताता की मामले की गंभीरता को देखते हुए माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल दिल्ली ने 22 अगस्त को मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण ,जिलाधिकारी ,डी एफ ओ सोनभद्र को वक्तिगत रूम से कोर्ट में अपीयर हो कर मामले की जानकारी देने को कहा है याचिका कर्ता ने बताया की माननीय नेशनएल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा 7-9-2022 को जारी अपने आदेश में एक कमेटी बना कर रिपोर्ट मगाई थी जिसमे यह स्पष्ट हो गया है की टोल प्लाजा एवम आवासीय इलाका कैमूर
वन्य जीव क्षेत्र में स्थापित है एवम निर्माण कार्य ले आउट प्लान के अनुसार सही नही बनाया गया है तथा कैमूर वन्य जीव क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधि करने से पूर्व नियमानुसार संबंधित
विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र नही लिया गया है यह बाते भी संयुक्त कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में दिया है याचिका कर्ता का कहना है की कोर्ट का निर्णय ही सर्वमान्य होगा परंतु रिपोर्ट के अनुसार यदि टोल प्लाजा एवम आवासीय इलाका नियामानुसार नही बना है तो ऐसे में उसका संचालन होना दुर्भाग्यपूर्ण है एवम वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के नियमो का उलंघन है कमेटी रिपोर्ट को आधार बना कर टोल कलेक्शन स्टेट एवम अवैध निर्माण को ध्वस्त किए जाने को लेकर भी माननीय कोर्ट में एप्लीकेशन लगाया गया है जिसपर माननीय कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मागा है तथा मामला कोर्ट में विचाराधीन है
भारत के संविधान ने हर व्यक्ति को मौलिक अधिकार दिया है हर व्यक्ति का मौलिक कर्तव्य है की वह पर्यावरण ,वनस्पति जीव जंतु की रक्षा करे संविधान 51 ए ,जी यह स्पष्ट रूप से कहता है | जनपद सोनभद्र अपार प्रकृति खनिज संपदाओं वाला जिला है
जनपद के हर कोने में प्राकृतिक दुर्लभ संपदा है परंतु अपने व्यक्तिगत लाभ हेतु पर्यावरण का दोहन नियमो , कानूनो को ताख पर रख कर किया
जा रहा है जो आने वाले समय के लिए विनासकारी है यह लड़ाई मेरी पर्यावरण संरक्षण, एवम सोनभद्र वासियों के लिए है सोनभद्र के पर्यावरण
को संरक्षित करने के इस मुहिम में सभी का साथ आवश्यक है
यह सारा कार्यक्रम उरमौरा रावटसगंज सोनभद्र
स्थित होटल डिजायर के सभागार में हुआ ।