उत्तर प्रदेश
पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर हमला, तीन गिरफ्तार , बोलेरो बरामद
पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर हमला, तीन गिरफ्तार , बोलेरो बरामद
करमा(मुस्तकीम खा)थाना अंतर्गत ग्राम रजपुरवा में अभिषेक सिंह उर्फ सनी पुत्र प्रमोद सिंह के ऊपर फाइटर, लाठी डंडे आदि लैस से आदर्श गिरी पुत्र संतोष गिरी ग्राम जड़ेरुआ थाना करमा और उसके दोस्त द्वारा हमला किया गया जिसमें शनि गंभीर रूप से घायल हो गया। शनि को घायलावस्था में परिजनों द्वारा तत्काल नजदीकी पीएचसी करमा सोनभद्र ले जाया गया उसके बाद करमा थाना पहुंच एन सी आर दर्ज कराया गया। एसएचओ करमा देवता नंद सिंह द्वारा बताया गया कि त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त बोलेरो भी बरामद कर ली गयी है, विवेचना जारी है।