24 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित नगरवासी गर्मी बेहाल
24 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित नगरवासी गर्मी बेहाल
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:स्थानीय कस्बे में 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित इनवर्टर फेल गर्मी उमस से आम नागरिक परेशान दुद्धी नगर में पिछले 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित होने से आम नगरवासी आसपास के क्षेत्र उमस भरी गर्मी से पसीने से तरबतर हाल बेहाल हो गए हैं लेकिन समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सका था नगरवासी दिनेश अग्रहरि का कहना है कि विद्युत व्यवस्था इन दिनों दो व्यवस्था में बदल गया है हल्की बरसात होने तथागत चमक होने के कारण बिजली जो चली जाती है फिर लौट के कब आएगी इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं हो पाता अवधेश जायसवाल ने कहा कि बिजली दूर व्यवस्था से आम नागरिक त्रस्त हो गए हैं जिस उमस भरी गर्मी से लोग कृष्ण जन्माष्टमी के दिन बिजली आपूर्ति नहीं होने से पूरा नगर अंधेरे में था वही लोग गर्मी से रात भर पंखे हाथ से हां कर किसी तरह से सुबह किए विद्युत आपूर्ति मंगलवार 3:00 बजे से योग कटी है बुधवार शाम 4:00 बजे तक बिजली का दर्शन नहीं हो सका था नगरवासी दिनेश चंद का कहना है कि कस्बे की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है संबंधित अधिकारियों की तैनाती है लेकिन विभाग का कोई अधिकारी तहसील मुख्यालय पर नहीं रहता जिसके चलते तमाम परेशानी का सामना आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है नगर वासियों ने चेतावनी दिया है कि अगर विद्युत आपूर्ति में निमिष सुधार नहीं हुआ तो आम नागरिक कभी भी सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी सारी पावर कारपोरेशन के अधिकारियों का होगा उधर पावर कारपोरेशन के अवर अभियंता आर हरीश ने बताया कि 33000 पावर लाइन में फाल्ट है आकाशीय बिजली चमकने के चलते करीब दर्जनों इंसुलेटर फट चुके हैं इसके बदलने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है 33000 पावर लाइन ठीक होने के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी