उत्तर प्रदेश
घोरावल नगर को दो कन्टेन्टमेंट जोन में बाटा गया
घोरावल नगर को दो कन्टेन्टमेंट जोन में बाटा गया
सोनभद्र::घोरावल नगर को दो कन्टेन्टमेंट जोन में बाटा गया है। पहला कंटेंटमेंट क्षेत्र चांदी वाले मोड़ से लेकर मुक्खा मोड़ को बनाया गया तथा दूसरा तिराहे पर से दीवा रोड को बनाया गया। उन क्षेत्रों मे 14 दिनों के लिए दुकानें बंद करने का निर्देश दिया गया है। तहसीलदार विकास पांडेय तथा अधिशासी अधिकारी चैतन्य कुमार तिवारी ने बैरीकेटिंग कराई है।
और बताया कि सभी दुकाने बंद रहेंगी। इस अनुपालन में यदि किसी व्यक्ति के द्वारा उल्लंघन पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को घोषित उन दोनों कंटेंटमेंट रेंज की दुकानें बंद रही।
इसके अलावा नगर की अन्य दुकानें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुली रही।