उत्तर प्रदेशसोनभद्र
आकाशीय बिजली का कहर जारी,2 लोग जख्मी

सोनभद्र:-बिती रात दिन शनिवार दिनांक 24 जून की रात लगभग 1:00 बजे पिपरा तरावा गांव में हुआ बज्रपात से सो रहे 2 लोग हुए बुरी तरह घायल l
सदर ब्लाक अंतर्गत पिपरा तरांवा गांव में श्री राम कृपाल देव पांडेय के घर के सामने बने मडहा पर रात लगभग 1:00 बजे हो रही तेज चमक गरज बारिश के साथ साथ ऐसा वज्रपात हुआ की मड़ई में सो रहे रामकृपाल देव पांडेय उम्र लगभग 75 वर्ष व वाराणसी से आए रिश्तेदार सुरेंदर 55 वर्ष बुरी तरह जख्मी हो गए वहां पर खड़ी दो बाइक व एक थ्रेसर के साथ-साथ वहां पर मौजूद अन्य सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल के साथ-साथ अन्य संबंधित अधिकारियों को दे दी गई और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया