उत्तर प्रदेश
करेंट की चपेट में आने से युवक झुलसा
करेंट की चपेट में आने से युवक झुलसा
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नेवारी गांव में रविवार को करेंट की चपेट में आने से युवक झुलस गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। नेवारी गांव निवासी रंजीत उर्फ छोटू (19) पुत्र राज नारायण घर में बिजली के बोर्ड में किसी उपकरण का तार जोड़ रहा था। उसी दौरान करेंट की चपेट में आने से झुलस गया। परिजनों की नजर पड़ी और तत्काल आपूर्ति बंद कर उसे अलग किया गया। एंबुलेंस की सहायता से रंजीत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया। उसका सीना दोनों हाथ और कमर का कुछ भाग झुलस गया।करीब घंटे भर उपचार के बाद उसकी तबीयत गंभीर होते देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।