उत्तर प्रदेश
पिपरी के अलीशा केस मामले में ऋषि झा- प्रदेश अध्यक्ष(पूर्वी जोन) राष्ट्रिय मानवाधिकार संघ-भारत ने अब पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से स्पष्ट जांच की मांग की
पिपरी के अलीशा केस मामले में ऋषि झा- प्रदेश अध्यक्ष(पूर्वी जोन) राष्ट्रिय मानवाधिकार संघ-भारत ने अब पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से स्पष्ट जांच की मांग की
(अनमोल सिंह)जनपद सोनभद्र के पिपरी थाना अंतर्गत मुर्लीगढ़ी का मामला रफ्तार पकड़ता जा रहा है, ऋषि झा जी ने बताया कि अलीशा की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी ,जो कि जांच का विषय बना हुआ है ,जिसके बारे में ट्वीटर के मध्यम से उनके द्वारा अला प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया था ,इस मामले को लेकर श्री ऋषि झा ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, पुलिस महानिरीक्षक(विंध्याचल मंडल), पुलिस महानिदेशक(उत्तर प्रदेश), राज्य महिला आयोग(उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार आयोग, समस्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया को लिखित पत्र देकर स्पष्ट जांच की मांग की है ।