उत्तर प्रदेशसोनभद्र
नवागत प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार सिंह ने गश्त के दौरान कार के शीशे से काली फ़िल्म की प्लास्टिक को हटवाया |

सेराजुल होदा,
दुद्धी / सोनभद्र | स्थानीय कोतवाली दुद्धी के नवागत प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार सिंह ने सायं कालीन नगर भ्रमण के दौरान परियों पर अतिक्रमण, अनावश्यक मोटरसाइकिल खड़ा करने वालों को चेतावनी, हेलमेट लगाकर चलना, सीट बेल्ट लगाना साथ ही फोर व्हीलर वाहनों के शीशे से काली फिल्म की प्लास्टिक को हटवाना आदि को लेकर सख्ती करते हुए शांति सुरक्षा व्यवस्था व कानून का राज स्थापित होने के उद्देश्य के मद्देनजर नगर भ्रमण किया l प्रभारी कोतवाली दुद्धी के गश्त के दौरान साथ में महिला थाना प्रभारी सविता सरोज, उपनिरीक्षक संजय कुमार सहित दर्जनों की संख्या में पीएसी के जवान और पुलिसकर्मी मौजूद रहे l नवागत कोतवाल साहब के कड़े रुख को देख कर कस्बे के लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं |