सदगी के साथ मनाई गई कृष्ण जनमाष्टमी, चारों ओर सुनाई दी कान्हा के जयकारों की गूंज
सदगी के साथ मनाई गई कृष्ण जनमाष्टमी, चारों ओर सुनाई दी कान्हा के जयकारों की गूंज
बीजपुर(बग्घा सिंह)बुधवार की रात्रि स्थानीय थाना व ग्राम सभा बीजपुर के पुनर्वास प्रथम परिक्षेत्र स्थित बेड़िया हनुमान मंदिर में वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण बड़े ही सादगी पूर्ण वातावरण में भगवान श्रीकृष्ण की जयंती समारोह का आयोजन विधि-विधान से पूजा अर्चना श्रद्धा भक्ति के साथ किया गया।बीजपुर थाना परिसर में स्थित मंदिर में प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव के नेतृत्व में श्रीकृष्ण भगवान का जन्म दिवस समारोह मनाया गया।वही बेड़िया हनुमान मंदिर पर महंत मदन गोपाल दास और आचार्य सुदर्शन के द्वारा रात्रि के बारह बजते ही आलकी पालकी जै कन्हैया लाल की के जयकारों के बीच थाना परिसर बेड़िया हनुमान मंदिर का माहौल भक्तिमय से परिपूर्ण हो गया।पुलिस बल के जवान सामाजिक दूरियों का पालन करते हुए जन्मोत्सव समारोह का आनंद उठाते हुए देखे गए। यजमान की भूमिका का निर्वहन कर रहे प्रभारी निरीक्षक श्री यादव से पंडित भोलानाथ पाण्डेय ने परंपरागत ढंग से भगवान श्रीकृष्ण का पूजा पाठ विधि विधान से कराया।पूजा अर्चना की कड़ी में प्रभारी निरीक्षक श्री यादव ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ हवन करके प्रभु से पुलिस बल के जवानों के साथ-साथ देश के सलामती की दुआ मांगी।सादगी पूर्ण मनाए जा रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह में भी थाना परिसर में भक्तिरस के संचार का भरपूर समावेश दिखा।पूजा समारोह में मुख्य रूप से उप निरीक्षकों में चंद्रशेखर सिंह, जय प्रकाश श्रीवास्तव, शेषनाथ मिश्रा, रास बिहारी यादव के साथ – साथ थाने के दीवान, मुंसी, आरक्षी व महिला आरक्षीगण शामिल थीं।यही आलम बेड़िया हनुमान मंदिर में भी देखने को मिला जहाँ मंदिर के मुख्य पुजारी के देखरेख में भगवान की पूजा अर्चना सम्पन्न की गई। वहाँ पर गांव के भक्तजन सामाजिक दूरियों का पालन करते हुए पूजा अर्चना में शामिल हुए।