संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने से एक वृद्ध की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने से एक वृद्ध की मौत
खलियारी(ओम प्रकाश जायसवाल)रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के लेडुआ गांव में बृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने से एक वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस रामेश्वर बिंद (60) के शव का पंचनामा कर जिला अस्पताल ले गई। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार लेडुआ गांव निवासी रामेश्वर बिंद अपने घर से कुछ दूर खेत पर मकान बनाकर रहते थे। बुधवार रात रामेश्वर अपने घर में सोए थे। बृहस्पतिवार सुबह करीब दस बजे उसकी बहू खाना लेकर खेत पहुंची और मकान के अंदर गई तो ससुर झुलसे अवस्था में पड़े थे। बहू की चीख पुकार सुनकर हो चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गई।दोपहर बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर घरवालों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सके