पांगन में उतराया मिला अधेड़ का शव
पांगन में उतराया मिला अधेड़ का शव
गोहड़ा निवासी आदिवासी किसान का कोरची के पांगन नदी तट पर उतराया मिला शव।
सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:अमवार चौकी क्षेत्र के अंतर्गत डूब गांव कोरची में पांगन नदी में आज दोपहर 12 बजे एक आदिवासी किसान का शव उतलाया मिला।शव को देखते ही गांव में हड़कंप मच गया।सूचना पर एसआई जितेंद्र सिंह मय फोर्स मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों की सहायता से काफी मस्सकत के बाद शव को नदी से बाहर निकलवाया।शव की शिनाख्त पड़ोसी गांव गोहड़ा के निवासी हरिप्रसाद खरवार उर्फ मिठाईलाल उम्र 50 वर्ष पुत्र विशुन दयाल निवासी गोहड़ा के रूप में हुई।
कोरची गांव के ग्राम प्रधान गंभीरा प्रसाद ने बताया कि परिजनों के मुताबिक हरिप्रसाद गोहड़ा गांव में पांगन नदी तट पर मौजूद धान के खेतों में बारिश के बाद पानी देखने गए थे,जो आज कई घंटे बीतने के बाद भी घर नहीं आये तो परिजन सोच रहें थे कि कहीं गांव में गए होंगे कि कोरची में नदी में उतराया शव मिला।शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिजन गोहड़ा से कोरची पहुँचकर दहाड़े मार रोने लगें|एसएआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है आकस्मिक पानी में डूबने से मौत होने की ही आशंका जताई जा रहीं है।शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया जाएगा।