उत्तर प्रदेश
घरों के ऊपर से गुजर रहे तार से हो सकती है दुर्घटना
घरों के ऊपर से गुजर रहे तार से हो सकती है दुर्घटना
कोन(ब्यूरो चीफ जयदीप गुप्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोन व कचनरवा बाजार में कई घरों के ऊपर से 11हजार वोल्टेज की तार गुजर रही है जो कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है वही गुरुवार को कचनरवा पानी टँकी के समीप एक घर के ऊपर से गुजर रहे ग्यारह हजार वोल्टेज की तार अचानक टूट कर गिर गया बस सयोग ही रहा कि उस तार में कोई करेंट नही था
नही तो कितनी जान माल का नुकसान हो सकता था इसका अंदाजा भी लगा पाना मुश्किल है इधर कोन बाजार को कचनरवा मुख्य बाजार से 11 हजार की हाई वोल्टेज तार को ग्रामीणों से हटाने या नीचे में जाल बिछाने की मांग की है।