100 पैकेट बाल पुष्टाहार हुआ बरामद
100 पैकेट बाल पुष्टाहार हुआ बरामद
सोनभद्र::कुपोषण से बचने के लिए नौनिहालों के लिए सरकार द्वारा पोषक आहार मुहैया कराया जा रहा है लेकिन जरूरतमंदों को कम और पशुओं के लिए ज्यादा मुफीद साबित हो रहा है बाल पोषाहार मवेशियों का आधार बन गया है इसकी बिक्री भी धड़ल्ले से किया जा रहा है ताजा मामला सोनभद्र जिले के पन्नू गंज थाना क्षेत्र के बनोरा गांव का है जहां कुछ ग्रामीणों ने जिला
कार्यक्रम अधिकारी यानी डीपीओ को जानकारी दिए जानकारी के बाद तत्काल जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह ने मौके पर देखा तो लगभग 100 पैकेट बाल पुष्टाहार मिला हालांकि पूरे मामले पर पन्नूगंज थाने में संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात चल रही है अब देखने वाली बात यह होती है कि लेकिन इसकी जमीनी हकीकत क्या है कभी उन गरीबों से
पूछिए जिनके बच्चे कुपोषण का शिकार हो चुके हैं या फिर जो गर्भवती महिला है क्या उसको कुपोषण से बचने के लिए कभी पुष्टाहार मिला या नही
बाइट:- अजित सिंह( जिला कार्यक्रम अधिकारी) सोनभद्र