*पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर हमले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
*पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर हमले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
करमा सोनभद्र (मुस्तकीम खान )करमा थाना अंतर्गत ग्राम रजपुरवा में अभिषेक सिंह उर्फ सनी पुत्र प्रमोद सिंह के ऊपर फाइटर, लाठी डंडे से आदर्श गिरी पुत्र संतोष गिरी ग्राम जड़ेरुआ थाना करमा और उसके दोस्त द्वारा किया गया था प्राण घात हमला जिसमें सनी बुरी तरह से घायल हो गया था सनी को घायलावस्था में घर वालों ने तत्काल नजदीकी सामुदायिक केंद्र भरकवाह लेकर आए उसके बाद करमा थाना पहुंच कर एफआईआर दर्ज कराया था जसमें करमा थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल दो लोगों को गिरफ्तार कर मु0अ0स0-73/2020 धारा -147,308,323 भादवि0 *अभियुक्त
गण* संतोष गिरी पुत्र भैरो गिरी निवासी जड़ेरुआ थाना करमा सोनभद्र आकाश गिरी पुत्र सन्तोष गिरी पता उपरोक्त गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।गिरफ्तार करने वाली टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह कांस्टेबल श्रीकांत राय ,कांस्टेबल प्रयागराज सिंह, कांस्टेबल शशिकांत आदि शामिल रहे।