उत्तर प्रदेश
मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज
मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भरकना गांव में गत दिनों हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने रविवार को लक्ष्मन का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। शनिवार को मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक मारपीट की घटना मे घायल गोपाल (37) पुत्र राजाराम निवासी भरकना ने शनिवार को तहरीर देकर बताया था कि गत 22 मई को गांव के लक्ष्मण पुत्र कालू और उनके परिजनों ने चल रहे पुराने विवाद के कारण उसके साथ मारपीट किया था।मिली तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को गोपाल का मेडिकल परीक्षण सीएचसी में कराया। इस मामले में पुलिस ने गोपाल की तहरीर पर लक्ष्मण और उसके पुत्रों छोटू व रंजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।