*फादर सुनील नोरोन्हा होंगे संत फ्रांसिस स्कूल के प्रधानाचार्य*
वली अहमद सिद्दीकी,आपर,
सोनभद्र*फादर सुनील नोरोन्हा होंगे संत फ्रांसिस स्कूल के प्रधानाचार्य*
अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित संत फ्रांसिस स्कूल के प्रधानाचार्य फादर बैप्टिस्ट डिसूज़ा और प्रबंधक फादर लैंसी डिकुन्हा का स्थानांतरण हो गया है | फादर बैप्टिस्ट रिहंदनगर स्थित संत जोसफ़ स्कूल के प्रधानाचार्य और फादर लैंसी संत जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे | फादर सुनील नोरोन्हा जो विगत छह वर्षों से संत जोसफ़ स्कूल, रिहंदनगर के प्रधानाचार्य रहे हैं, वे अब संत फ्रांसिस स्कूल के प्रधानाचार्य का पद भार सँभालने जा रहे हैं |
संत फ्रांसिस स्कूल में अध्यापक – अध्यापिकाओं की सीमित संख्या के साथ वर्तमान प्रधानाचार्य और प्रबंधक की औपचारिक विदाई की गई, तो वहीँ नवागत प्रधानाचार्य का स्वागत और अभिनन्दन किया गया | फादर बैप्टिस्ट डिसूज़ा और प्रबंधक फादर लैंसी डिकुन्हा ने अपने कार्यकाल के दौरान अपेक्षित सहयोग के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्यापक – अध्यापिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया | इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या सिस्टर रजनी, सिस्टर मेरी, सुनील सिरिल, मंगई उमापति, प्रशान्त मणि त्रिपाठी, सुष्मिता भारती आदि शिक्षक – शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे |